राज्य सभा टीवी के ख़ास प्रोग्राम सरोकार में इस बार आप और हम दैनिक काम के लिये इलैक्ट्रॉनिक सामान जैसे कि मोबाइल, सीएफएल, एलईडी, टीवी, कंप्यूटर, ओवन,फ्रिज जैसे बिजली के उपकरण इस्तेमाल करते हैं औऱ जब ये खराब या पुराने पड़े जाते है तो हम नया खरीद लेते हैं.औऱ यही पुराने बिजली के उपकरण ई कचरा कहलाते है..दुनिया भर मे हर साल करीब 5 करोड़ टन ई कचरा निकलता है और भारत में करीब 22 लाख टन सालाना है...ई कचरा बेहद खतरनाक होता है जो न सिर्फ मानव शरीर के लिये बल्कि पर्यावरण के लिये गभींर खतरा हैं...एसोचैम की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पैदा होने वाले ई-कचरे का 20 प्रतिशत हिस्सा महाराष्ट्र से आता है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है जो कुल 13 प्रतिशत ई-कचरा पैदा करता है. इसके बाद इस सूची में उत्तर प्रदेश 10 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल 9.8 प्रतिशत और दिल्ली 9.5 प्रतिशत हैं. चिंता की बात ये है कि जो 22 लाख टन कचरा भारत में निकलता है उसमें से करीब चार लाख टन ही रिसाइकल हो पाता है.
ANCHOR- Kavindra Sachan
PRODUCER - Sagheer Ahmad
Guest Name:-
Dr Sandip Chatterjee, Director & Scientist F, Ministry of Electronics and Information Technology, GoI डॉ. संदीप चटर्जी, निदेशक, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार
Naresh Jain, Founder Namo e Waste Management नरेश जैन, संस्थापक,नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट
Dr. Suneel Pandey, Senior Fellow and Director, Environment & Waste Management Division, TERI डॉ. सुनील पांडेय, निदेशक, पर्यावरण और कचरा प्रबंधन विभाग, TERI
Anand Kumar, Additional Director, Central Pollution Control Board आनंद कुमार, अपर निदेशक, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
Rajya Sabha TV,RSTV,Rajya Sabha Television,Rajya Sabha,Parliament of India,Discussion & Decision,UPSC,IAS Coaching,Parliament,Lok Sabha,Kavindra Sachan,Sagheer Ahmad,Sarokar,ई-कचरा : बढ़ता खतरा और प्रबंधन/ e-waste : Increased risk and management,E-Waste,Waste Management,Transportation,Disposal of Garbage,E Garbage,Electronic Waste,Electronic Products,Computer,Mobile,Central Pollution Control Board,CPCB,National Green Tribunal,
0 Comments