Advertisement

Diwali: People support local artisans and diya

Diwali: People support local artisans and diya देशभर में माटी के कलाकार इन दिनों दीयों को बनाने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं कोई इन्हें गोल्डन रंग से रंग रहा है तो कोई इन्हें बिल्कुल लाल बनाने में जुटा है। कहीं मिट्टी के इन दीपकों को सजाया जा रहा है तो कहीं इनमें मोम भरा जा रहा है। हर तरफ दीपावली को लेकर पूरी तैयारी में जुटे हैं लोग। इस बार लोग मिट्टी से बने दीयों को खरीदने में काफी रूचि दिखाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बाज़ार में नए-नए डिजाइन और आकार की मूतियां और घरों को सजाने वाले मिटी के सामान भी हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

dd news,dd news youtube,doordarshan news,dd news official,diya,Diwali,

Post a Comment

0 Comments